दैनिक समाचार
चतुर्वेदी टोंक भीलवाड़ा आयोग मै करेंगे सुनवाई
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली चतुर्वेदी टोंक और भीलवाड़ा उपभोक्ता आयोग में भी करेंगे उपभोक्ताओं के परिवादो का निस्तारण अजमेर 6 दिसंबर। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर में पदस्थापित आयोग सदस्य दिनेश चतुर्वेदी को अब अजमेर के साथ साथ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग भीलवाड़ा और टोंक जिले के उपभोक्ताओं के परिवादो का भी निस्तारण करेंगे। चतुर्वेदी को पंचम सप्ताह भीलवाड़ा और चतुर्थ सप्ताह टोंक में आयोग के न्यायिक कार्य व्यवस्था हेतु लगाया गया है। जिससे आयोग का कोरम पूर्ण हो न्यायिक कार्य संपादित हो सके।