preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी खैराबाद की बेटी ने एम्स की परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 7वीं रैंक परिवार में खुशी का माहौल

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद की बेटी ने एम्स की परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 7वीं रैंक  रामगंजमंडी के खैराबाद की बेटी डॉक्टर हिमानी आचार्य ने एम्स सुपर स्पेशलिटी एग्जाम के क्रिटिकल केयर और स्लिप मेडिसिन (डीएम) में ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और रामगंजमंडी क्षेत्र का नाम रोशन किया है आपको बता दें हिमानी ये कारनामा करके राजस्थान की प्रथम महिला बनने का गौरव हासिल किया है हिमानी के पिता विष्णु प्रकाश आचार्य शिक्षक के पद पर कुदायला में कार्यरत हैं वहीं उनकी माता गृहिणी है साधारण परिवार में जन्मी हिमानी ने यह मुकाम हासिल किया वही जब राजस्थान धड़कन न्यूज़ के संपादक ने हिमानी के पिता से बात की तो उन्होंने बताया की परिवार में खुशी का माहौल है बधाई देने वालों के फोन आ रहा है बेटी पर गर्व है वर्तमान में डॉक्टर हिमानी आचार्य राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस जयपुर में एमडी पलमोनरी मेडिसिन के पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर हिमानी आचार्य ने एमबीबीएस एमडी डीएनबी और साथ ही चतुर्थ चरण में डीएम सुपर स्पेशलिटी के पद पर एम्स ऑल इंडिया में सातवीं रैंक हासिल की


Share