preloader-logo
Close
March 13, 2025
Uncategorized

श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधी सागर का ग्रुप एक का शैक्षणिक भ्रमण*

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ अनिल श्रीवास्तव गांधी सागर श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधी सागर द्वारा 14/12/24 बच्चों के लिए यह शैक्षणिक यात्रा का कार्यक्रम रहा जिसमें बच्चों को केवल एक सफर नहीं बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने वाला अनुभव रहा आर्मी फैन्स शिक्षण एवं सोशल फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधीसागर विद्यार्थियों के शिक्षा के साथ सर्वागिण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं इसी कड़ी में शैक्षणिक भ्रमण का महत्वपूर्ण स्थान हैं जहां बच्चों को धर्म राजेश्वर के ऐतिहासिक और शैक्षणिक स्थलों ने उनके ज्ञान को समृद्ध किया और उनकी आंखों में उम्मीदों की नई चमक भर दी ग्रुप 1 में विद्यालय के कक्षा 4 से 8 तक के 42 विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक स्थान धर्म राजेश्वर का भ्रमण किया भ्रमण सम्बंधित ऐतिहासिक जानकारी संस्था के डायरेक्टर दुर्गेश मीणा द्वारा दी गई भ्रमण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड एक्सीडेंट नाटक आकर्षण का केन्द्र रहे

*यात्रा में बच्चों की मुस्कुराहट उनका उत्साह और उनकी जिज्ञासा हर कदम पर हमें प्रेरित करती रही*

यह एक ऐसी यादगार यात्रा थी जो बच्चों के भविष्य को दिशा देने का माध्यम बनेगी अंत में सहभोज के साथ भ्रमण के दौरान बताई हुई जानकारी कि प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल डायरेक्टर दुर्गेश मीणा ग्रुप हेड गीता वधवा सिमरन सुमन कनिका मंडल शिवानी सेन सहर कुरेशी विश्वभारती टैलर शिवानी मंडल कृष्णा भाट व मुकेश मीणा उपस्थित रहे


Share