preloader-logo
Close
March 13, 2025
दैनिक समाचार

नाबालिक पीडिता का अपहरण कर छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गिरफतार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा के निर्देशानुसार, आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर महिला सम्बन्धी गम्भीर अपराधो के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग पीडिता का अपहरण कर उसके साथ छेडछाड करने वाले आरोपी दीपक उर्फ दीपू माली पुत्र स्व. मिश्री लाल जाति माली उम्र 25 वर्ष निवासी धान मण्डी गेट केकडी थाना केकडी सिटी जिला केकड़ी को किया गिरफतार घटना का विवरण प्रार्थी ने एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी की नाबालिग पोती उसके घर के बाहर चबूतरी पर खेल रही थी तभी मोटरसाईकिलएक लडका दीपक उर्फ दीपू माली आया व ओर मेरी पोती को कुरकुरे दिलाने के बहाने से बहला फुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बिठा कर पास के जंगलों में के पास खेत की मेड के पास ले गया तथा वहां ले जाकर प्रार्थी की पोती के साथ अश्लील हरकतें कर बलात्कार करने का प्रयास किया आदि पर प्रकरण कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका जगदीश प्रसाद उ०नि० थानाधिकारी रामसिंह स.उ.नि पुलिस उप अधीक्षक कल्याण सिंह कानि. गणेश कानि. पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी राज. का सहयोग रहा


Share