preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी भारत विकास परिषद में 9 जनवरी को होगा नेत्र चिकित्सा शिविर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी  भारत विकास परिषद रामगंज मंडी द्वारा पूज्य पिताजी स्व. श्री पन्नालाल  सेठी व माता स्व. कमलादेवी सेठी की स्मृति में सेठी परिवार द्वारा 9 जनवरी प्रातः 10 बजे से भारत विकास परिषद अस्पताल छगन भाई की बगिची जुल्मी रोड़ पर होगा नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ परिषद के मनोज करनानी व संजय विनायका ने बताया कि भारत विकास परिषद कोटा के आई स्पेशलिस्ट द्वारा रोगियों की जांच की जावेगी ऑपरेशन योग्य चयनित व्यक्तियो का कोटा भारत विकास परिषद अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा व कोटा जाने आने की व खाने पीने की व दवाई आदि की व्यवस्था पूर्णरूप से निःशुल्क रहेगी आंखों में नाखुना आदि के ऑपरेशन भी परिषद द्वारा निःशुल्क ही करवायें जाएंगे जिन व्यक्तियों के आंखों की समस्या है वह व्यक्ति अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ में लेकर आये।


Share