कल निकलेगी हर महीने की भांति रामगंजमंडी में श्री गिरिराज धरण की निकलेगी नगर परिक्रमा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी में दिनांक 10/1/2025 शुक्रवार के दिन हर महीने की भांति रामगंजमंडी में गिर्राज जी की भव्य परिक्रमा निकाली जायेगी जो की गिर्राज धरण कृपा मंडल रामगंजमंडी की ओर से निकाली जाती है जिसमे 101 पताकाओं ढोल नगाड़े आतिशबाजी और गिर्राज जी महाराज की रथ की सवारी सहित श्रद्धालु यात्रा में उपस्थित रहेंगे गिर्राज धरण कृपा मंडल सदस्य महेंद्र सामरिया ने बताया की इस परिक्रमा का उद्देश्य यह है की जो श्रद्धालु मथुरा गिर्राज जी की परिक्रमा से वंचित रह जाते है वो श्रद्धालु अपने ही शहर रामगंजमंडी में परिक्रमा का आनंद उठा सकते है इस परिक्रमा में रामगंजमंडी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहते है और आनंद का लाभ उठाते है परिक्रमा प्रातः 7:30 बजे मंगला आरती के बाद गोवर्धन नाथ जी मंदिर रामगंजमंडी से दूध धारा के साथ प्रारंभ होगी परिक्रमा का मार्ग सामान्य मार्ग से परिवर्तित रहेगा जिसमें गोवर्धन नाथ मंदिर युवा दल चौराहा आंबेडकर चौराहा स्टेशन चौराहा छोटे गोवर्धन नाथ जी मंदिर धन्ना कैसरी चौराहा गुरुद्वारा ज्ञान सिंह चौराहा सीमेंट रोड गोवर्धनपुरा माताजी रोड हाउसिंग बोर्ड मारवाड़ जंक्शन गुर्जर मोहल्ला से होती होते हुवे पुनः मंदिरा पर सम्पन्न होगी।