जगमगाया रामपथ मोहल्ला धूमधाम से मनायेंगे राम मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी विगत वर्ष राम मंदिर स्थापना दिवस पर रामगंजमंडी के बाजार नंबर 1 शाहजी चौराहे से कस्तूरबा चौक तक रामपथ मोहल्ला ने जिस तरह मंदिर का स्थापना दिवस मनाया था 11 जनवरी(आज) को तिथि के हिसाब से एक वर्ष पूर्ण होने पर रामलला मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रातः पूरे रामपथ मोहल्ले की सफाई व धुलाई करवाई जावेगी प्रातः के बाद ही मोहल्ले के सभी वाहन हटा लिए जावेंगे मोहल्ले में लाइटों से सजावट की गई है जो पूरे 5 दिन रहेगी व पूरे मोहल्ले में संध्या को 5100 दीप प्रज्वलित कर बाजार को आलोकित किया जावेगा व रंगोली बनाकर रामपथ को सजाया जाएगा रामलला की झांकी सजाई जावेगी साथ ही संध्या को 6 बजे से भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा 51 किलो प्रसाद का वितरण करवाया जाएगा पूरे दिन स्पीकर से भजन बजाए जा रहे है
संजय पतीरा ने बताया कि मकरसंक्रांति (14 जनवरी) पर भी रामपथवासियों द्वारा वर्षो से चल रही बाजार की परम्परा को अक्षुण रखते हुवे प्रातः 10 बजे से भंडारा भी किया जावेगा