रामगंजमंडी में विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 25 से 31 जनवरी तक
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सुखदेव नगर में गंगा देवी पत्नी स्व. रामनाथ घाटिया स्व.चन्द्र कला देवी (पत्नी जगदीश प्रसाद घाटिया) एवं समस्त पितरों के मोक्षार्थ जगदीश प्रसाद घाटिया परिवार (सोहन खेड़ा वाले) की प्रेरणा से आयोजित एवं क्षेत्रवासी की और से भव्य और विराट मंच संगीतमय श्री मद् भागवत कथा एवं नानी बाई के मायरा का आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी तक कथा व्यासः सुश्री वन्दना शर्मा (आगर वाले) के मुखारविंद से संगीत मय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन श्री पूर्ण कामेश्वर महादेव मन्दिर सुखदेव नगर रामगंजमंडी में रखा जाएगा कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे 4:00 बजे तक रहेगा वहीं दिनांक 28 जनवरी से 30 जनवरी तक नानी बाई के मायरा का कार्यक्रम शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा 25 जनवरी प्रातः 10:00 बजे शनिवार को विशाल कलश शोभा यात्रा श्री मंशा पूर्ण हनुमान जी मंदिर खैराबाद चौराहे से श्री पूर्ण कामेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली जाएगी 31 जनवरी को कथा समापन के बाद विशाल महाप्रसादी का आयोजन रखा जाएगा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में श्रद्धालुओं में महिलाओं और पुरुषों की बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है कथा समिति के सभी सदस्यों ने शहरवासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया