preloader-logo
Close
September 16, 2025
Uncategorized

नानी बाई रो मायरो कथा: ठाकुर जी ने भरा 56 करोड़ का मायरा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी पूर्ण कामेश्वर मंदिर सुखदेव नगर जनता कॉलोनी में चल रही तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो में गुरुवार को 56 करोड़ का मायरा भरा गया इस प्रसंग के तहत आकर्षक सजीव झांकी भी सजाई गई यह भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पर कथा वाचक वंदना शर्मा ने कहा कि नानी बाई के ससुराल पक्ष ने सवा 25 मन सुपारी सवा 25 मन रौली 80 हजार सोने की मोहरे 1 करोड़ रुपए रोकड़ व 2 सोने की ईंट मायरा पत्रिका में मांगी थीं इस पर भी नरसी व्यथित नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने ठाकुर पर पूरा विश्वास था मायरा देने के लिए साथ चलने के लिए नरसी ने अपने भाइयों व नगरवासियों को आग्रह किया लेकिन उनकी दशा देखकर कोई उनके साथ नहीं लगा केवल उनकी भजन मंडली के 16 सूरदास ही बैलगाड़ी में बैठकर मायरा भरने गए स्वयं भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्त की गाड़ी पार करने के लिए कारीगर बनकर गाड़ी सुधारने के लिए आए और भक्त की गाड़ी को उन्होंने स्वयं ही संभाल लिया जब भक्त की बैलगाड़ी भगवान के हाथ में आ जाती है तो उस भक्त का कल्याण तय है उन्होंने नरसी की चिंता दूर करते हुए 56 करोड़ का भात भरा जो कि नानी बाई के ससुराल पक्ष से आई मायरा पत्रिका से 4 गुणा बड़ा था समापन पर आयोजक घाटिया परिवार ने सभी भक्तजनों का आभार जताया


Share