preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर गांधी चौक स्टेशन चौराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ने कहा वर्तमान समय में विश्व शांति केवल महात्मा गांधी के मार्ग और विचारों से ही संभव है कट्टरता और अंधराष्ट्रवाद की दौड़ विश्व में अशांति का माहौल बना रहे है राष्ट्रवाद और अंधराष्ट्रवाद में अंतर है संपूर्ण मानवता को बचाने के लिए शांति का मार्ग अपनाना ही होगा आज सत्ता के लिए हिंसा और कट्टरता का सहारा लिया जा रहा है जिससे कटुता बढ़ रही है इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ब्लॉक महामंत्री कमल गुर्जर ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मेघवाल मनीष जलखरे राजेंद्र धानिया नारायण कानूनगो पार्षद जसविंदर सिंह विक्की ब्लॉक महासचिव श्याम आचार्य ब्लॉक प्रवक्ता चतुर्भुज अहीर नरेश मीणा ब्लॉक सचिव कालूलाल मेघवाल अतुल शर्मा मनीष पारेता रऊफ सर नूरमोहम्मद सुरेश माली अनुभव सत्यनारायण खटीक प्रहलाद राठौर इस्लाम भाई इंटक नेता बाबू बैंसला ओम गोचर अनिल सुमन अनवर जसवंत मीणा खैराबाद भेरूलाल मेघवाल मोंटू मीणा खैराबाद पंचायत अध्यक्ष इंदर बैरवा कुदायला पंचायत अध्यक्ष पवन मीणा शिवराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Share