चेचट पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी की 48 घंटे में गिरफ्तारी
राजस्थान धड़कन न्यूज चेतन वर्मा चेचट पुलिस ने अपनी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के माध्यम से नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के फरार अभियुक्त सुरजमल गुर्जर उर्फ सुरेश को मात्र 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि दिनांक 24 फरवरी 2025 को अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना की पृष्ठभूमि में नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर 22 फरवरी 2025 को थाना चेचट में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुरेश गुर्जर निवासी हथोना ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया पुलिस ने त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ कर अभियुक्त की तलाश शुरू की और 48 घंटों के भीतर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता को दर्शाती है पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि इस प्रकार के गंभीर अपराधों में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।