preloader-logo
Close
March 12, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय बनाने की कवायद तेज

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी राज्य सरकार ने रामगंजमंडी चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की बजट में घोषणा करने के बाद जिला चिकित्सालय अनुरूप भूमि का चिन्हीकरण करके प्रस्ताव तैयार कर भेजने के आदेश मिलने के बाद मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्यों तहसीलदार चिकित्सकों के समूह ने भूमि का चिन्हीकरण कर प्रस्ताव तैयार कर उसे सरकार को भेज दिया है जानकारों ने बताया कि वर्तमान में यहां का सामुदायिक चिकित्सालय जिस परिसर में संचालित हो रहा है उसके अधीन 28 हजार वर्ग मीटर भूमि है जिला अस्पताल के लिए यह भूमि कम पड़ती है। जिला अस्पताल के लिए जो नियमावली है उसमें चालीस हजार वर्ग मीटर भूमि की जरूरत पड़ती है। वर्तमान परिसर की भूमि को कैसे बढ़ाया जाए, इस मामले को लेकर गुरुवार को मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमे तहसीलदार नेहा वर्मा सोसायटी डॉ प्रमोद स्नेही डॉ. हेमराज मीना व सदस्य मौजूद रहे बैठक के बाद बाहर के क्षेत्र का मुआयना भी किया गया जिस दौरान महेश श्री वास्तव नरेंद्र काला गोपाल गर्ग लोकेश आचोलिया बबलू सामरिया उत्तम जैन प्रभुलाल छंदक भी मौजूद रहे बैठक में सदस्यों ने परिसर व उससे लगी भूमि के पास पड़ी भूमि के अतिरिक्त महाराणा प्रताप कॉलोनी में सुविधा क्षेत्र के लिए छोड़ी भूमि को जोड़ते हुए 40 हजार वर्ग मीटर भूमि से ज्यादा होने की बात को देखते हुए सरकार को इस मामले में प्रस्ताव भेजने पर सहमति जताई थी

*तहसील पुस्तकालय पशु चिकित्सालय एक परिसर में नजर आएंगे*

जिला चिकित्सालय के लिए भूमि अधिग्रहण होने पर चिकित्सालय परिसर की बाउंड्री के अंदर जिला पुस्तकालय पशु चिकित्सालय नजर आएंगे इन दोनों भवनों के आसपास की खाली भूमि पर चिकित्सकों के आवास का निर्माण किया जा सकेगा

*जमीन अधिकृत होने पर बजट मिलेगा*

जिला चिकित्सालय के लिए जमीन संबंधी कार्य पूर्ण होने के बाद राज्य सरकार की तरफ से भवन निर्माण के लिए बजट मिलेगा जिससे चिकित्सालय के निर्माण की राह खुलेगी


Share