preloader-logo
Close
April 5, 2025
Uncategorized

आखिर कहां गई रामगंजमंडी से 565 गायें,क्यों जवाब देने से बच रहे हैं अधिकारी और जनप्रतिनिधि

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी 2 अप्रैल 2025 क्षेत्र से 565 गायों के गायब होने की बात सामने आ रही है सूत्र बताते हैं कि रामगंजमंडी से 565 गायें लापता है दरअसल पूरा मामला यह था कि आवारा पशुओं को गौशालाओं में छोड़ने के लिए नगर पालिका रामगंजमंडी द्वारा 2020- 21 में एक टेंडर किया गया था जिसमें शर्त रखी गई थी की आवारा मवेशी को गौशाला में छोड़ने पर ठेकेदार को 250 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा सारे मामले में सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा कुछ ही गायों को गौशालाओं में छोड़ा गया बाकी गायों का कोई पता नहीं ओर ठेकेदार द्वारा 565 गाय का पैसा पास करवा कर सरकार को चूना लगाया गया है वही तहकीकात में यह भी बात सामने आई कि ठेकेदार द्वारा गायों को वन क्षेत्र में छोड़ा गया है जो कि गलत है खैर जो भी हो लेकिन मामला गंभीर है और जांच का विषय है

 

*_गौशाला में इतनी बड़ी संख्या में गाएं नहीं पहुंची_*

मामले की तहकीकात में जब गौशालाओं में संपर्क किया गया तो जानकारी में आया कि 565 गायों की संख्या बहुत ज्यादा होती है इतनी बड़ी संख्या में गौशाला में गायें नहीं पहुंची है पूर्व अध्यक्ष हेमलता के आदेश पर गौशालाओं ने कुछ गायों को रखा था लेकिन उनकी संख्या 565 नहीं थी

*वन क्षेत्र में नहीं पहुंची गायें तो फिर कहां गई*

वन विभाग के अधिकारियों से पूछताछ में पता चला कि इतनी बड़ी संख्या में वन क्षेत्र में कभी गायें नहीं आई गाय एक पालतू जानवर है जिसे वन क्षेत्र में छोड़ना अपराध है इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार नगर पालिका द्वारा बड़ी संख्या में गायों को वन क्षेत्र में छोड़ने के लिए भेजा गया था जिस पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए नगर पालिका पर जुर्माना भी लगाया था और वह गायें यहां से वापस कर दी गई थी

 

*_नूरपुरा, मोड़क और खोखंदा, झिरनिया के जंगल में छोड़ी थी गायें_*

नगर पालिका की एक कर्मचारी ने नाम उजागर नहीं करने व कैमरे के सामने नहीं आने की शर्त पर चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में गायों को नूरपुरा, मोड़क और खोखंदा झिरनिया छोड़ा गया था इन मवेशियों को छोड़ने के लिए नगर पालिका की पिंजरे वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था उसे गाड़ी में मैं भी मौजूद था हालांकि कर्मचारियों ने कुछ गायों को गौशाला में भी छोड़ना बताया और कहा कि जिन गायों को गौशाला में छोड़ा गया था उनकी रसीद प्राप्त हुई थी जो नगर पालिका के पास मौजूद है

 

*_पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब_*

 

सारे मामले की जानकारी के लिए जब हमारे प्रतिनिधि ने पूर्व अध्यक्ष हेमलता शर्मा से जवाब लेना चाह कई बार दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया अंत में उनके बेटे द्वारा जानकारी दी गई की इस विषय में जानकारी हमारे पास नहीं है अगर जानकारी चाहिए तो नगर पालिका में उस समय के ईओ से मिलना पड़ेगा

वही दूरभाष के माध्यम से लगभग एक सप्ताह तक नगर पालिका चेयरमैन देवलाल सैनी से दूरभाष के माध्यम से कई बार हमारे प्रतिनिधि ने जानकारी लेना चाह लेकिन इनके द्वारा भी जानकारी 1 घंटे में देता हूं शाम को देता हूं कल देता हूं यह कहकर हर बार मामले को टाला गया

 

*_अगर जांच हो जाय तो उजागर हो जाय सारा मामला_*

सूत्र बताते हैं कि मामला बड़ा है और जांच का विषय है अगर सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जाए तो सारा मामला सामने आ सकता है


Share