गंदगी और अतिक्रमण मुक्त नगर मेरी पहली प्राथमिकता नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष:अकलेश मेडतवाल
राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकलेश मेडतवाल ने आज शपथ ली शपथ कार्यक्रम में भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकलेश मेडतवाल जयपुर से रवाना होकर जैसे ही रामगंजमंडी क्षेत्र में पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया अकलेश मेडतवाल द्वारा सबसे पहले गणेश जी सरस्वती की पूजा कर और दीप प्रज्ज्वलित कर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रामगंजमंडी नगर को गंदगी और अतिक्रमण मुक्त बनना है अकलेश मेडतवाल आज शाम को अपने काफिले के साथ रामगंजमंडी पहुंचे जहां उनका शहर में 50 से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया नगर पालिका के सामने बुलडोजर से पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई भाजपा पदाधिकारियों और परिवार की मौजूदगी में उन्होंने पदभार ग्रहण किया शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश काला भाजपा नेता नरेंद्र काला पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव जिला महामंत्री नरेंद्र राजा वीरेंद्र जैन खैराबाद पंचायत समिति प्रधान कलावती ओम प्रकाश फौजी उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर सलीम काका विकास चौहान सद्दाम काका धीरज चेलावत पप्पू मराठा पार्षद रामेश्वर अहीर एडवोकेट विशाल जैन विजय गौतम बच्चन सिंह सलूजा वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल राजा लोकेश पावेचा कौशल बाफना कालू नाकोड़ा रजनी मराठा रुक्मणी गहलोत ममता शंभू सिंह शक्तावत सहित लोकेश आंचोलिया नवीन प्रजापति सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
*नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों को किया निलंबित*
इससे पहले मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को स्वायत्त शासन विभाग निलंबित कर दिया था दोनों को अलग अलग आरोपों के तहत कार्यवाही करते हुए विभाग ने निलंबित किया गया है पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी पर कार्मिकों से मिलीभगत कर पद का दुरुपयोग करते हुए कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने एवं उपाध्यक्ष रमेश कुमार पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप हैं मामले की जांच प्रभावित होने की संभावना के चलते दोनों को निलंबित किया है जिसके आदेश जारी होने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई स्वायत्त शासन विभाग निदेशक इंद्रजीत सिंह (आईएएस) की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका रामगंजमंडी में पालिकाध्यक्ष द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने एवं पालिका उपाध्यक्ष द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले विभाग के सामने आए थे इन मामलों की जांच डीडीआर कोटा से करवाई गई तो जांच में पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी द्वारा नियम विरुद्ध ज्ञान विहार कॉलोनी कमल पेट्रोल पंप के पीछे सुकेत रोड पर रहन रखे गए पट्टों को जारी कर पंजीयन करवाया जाना पाया गया वहीं पालिका उपाध्यक्ष रमेश कुमार को विभाग द्वारा विभाग को प्राप्त जांच रिपोर्ट और आरोप पत्र के आधार पर प्रथम दृष्ट्या 1997 व उसके पश्चात से निरंतर नगरपालिका की बगीचा कुंड की भूमि में मोहनलाल सुखाड़िया कॉलोनी के भूखंड संख्या 33 एवं 34 के नियमानुसार निष्पादन (नीलामी) की कार्यवाही को एक से अधिक बार बाधित किया गया है जिससे नगरपालिका को राजस्व हानि हुई और रमेश कुमार उपाध्यक्ष नगरपालिका रामगंजमंडी एवं उनके परिवार का नगरपालिका रामगंजमंडी की भूमि पर कब्जा है इस पर पालिकाध्यक्ष और उपाध्यक्ष को नोटिस जारी किए गए लेकिन विभागीय स्पष्टीकरण के नोटिस पर दोनों के जबाव संतोषप्रद नहीं मिले आदेश में बताया गया है कि ऐसे में पालिकाध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग किया है और राज्य सरकार की ओर से नगर पालिका अधिनियम में न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लेते हुए यह प्रकरण न्यायिक जांच के लिए विधि विभाग को प्रेषित किए हैं पद पर रहने से जांच प्रभावित होने की संभावना है तथ्यों प्राप्त रिपोर्ट और संबंधित रिकार्ड के आधार पर पालिकाध्यक्ष सैनी और उपाध्यक्ष रमेश कुमार को नगर पालिका अधिनियम की धाराओं के तहत सदस्य पद से भी निलंबित किया है