preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

खैराबाद मंत्री दिलावर के निर्देश पर भी नहीं सुधर रही पंचायत की सफाई व्यवस्था , नालियों का पानी सड़क पर आने से लोग हो रहे परेशान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद मंत्री मदन दिलावर के सख्त निर्देश के बाद भी खैराबाद पंचायत में सफाई व्यवस्था जस की तस बनी हुई ग्रामीणों के अनुसार सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है ग्राम खैराबाद के वार्ड नं 2 में जगह जगह सड़क पर नाली का पानी फैला हुआ है जहां एक और राज्य सरकार डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं खैराबाद में अधिकारी और जनप्रतिनिधि की लापरवाही आमजन की जान को खतरे में पहुंच रही है वहीं प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर प्रदेश की ग्राम पंचायतों को सालभर में स्वच्छ बनाने के अभियान पर काम कर रहे हैं लेकिन  जिस तरह से अधिकारी और सरपंच उनके निर्देश की अनदेखी कर रहे हैं उससे यह साबित होता है कि ये लोगों मंत्री दिलावर के स्वच्छ प्रदेश बनाने के विजन में रोड़ा लगा रहे हैं वहीं मंत्री दिलावर ने जब 7 अप्रैल को अपने विधानसभा के दौरे पर थे तो रास्ते में उन्होंने खैराबाद और बुद्धखान ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सफाई में खामियां मिलने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश जारी किए और बोले कि “मैं पूरे प्रदेश में सफाई की बात कर रहा हूं और मेरी ही विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतें यदि साफ नहीं रहती है तो मैं दूसरी जगह की पंचायतों से सफाई पर चर्चा कैसे कर पाऊंगा.”वहीं वार्ड नंबर 2 के निवासी भारत सोनी और योगेंद्र बन्ना ने बताया कि खैराबाद पंचायत के वॉर्ड नबर 2 में नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार गायब जिससे नाले में पानी भरा हुआ है और सफाई भी नहीं हो रही है पिछले 3 महीने से नाले का काम अधूरा है ठेकेदार लादू सिंह के निर्माण कार्य और सफाई कार्य का ठेका एक ही फार्म का है चुडावत कांट्रेक्शन कंपनी जिसके द्वारा सफाई भी नहीं की जा रही है नाले का पानी रोड पर फैला हुआ है और नाला क्षतिग्रस्त टूट चुका है लेकिन वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने ठेकेदार को और ग्राम पंचायत को अवगत करवा दिया है पर कोई सुनवाई नहीं है और 7 तारीख को मंत्री मदन दिलावर को सफाई नहीं होने की शिकायत ग्राम वासियों ने की थी जिस पर मंत्री दिलावर ने रोजाना सफाई होने के निर्देश दिए थे उसके बावजूद भी सफाई कार्य नहीं हो रहा है वहीं सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर दिलावर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ठेकेदार की फॉर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हुए हैं जब इस पूरे मामले को लेकर हमने खैराबाद सचिव संदीप मीणा से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि में एक बार मौका दिखाकर सफाई व्यवस्था को ठीक करवाता हूं


Share