ब्लैकआउट मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संगठन की समीक्षा बैठक दिए ये निर्देश
*सायरन बजने पर जो जहां है वहां थम जाए, वाहनों की भी करें लाइट बंद*
राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक होने के बाद जहां पूरे देश में खुशी की लहर है, वहीं, अब केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को टाइट कर दिया है इसके साथ ही आज तय समय के अनुसार देश के सभी राज्यों में मॉकड्रिल की तैयारी पूरी कर ली गई है इस नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर इसी क्रम में कोटा जिले के रामगंजमंडी के उपखंड कार्यालय में आपातकालीन बैठक आयोजित की गई उपखंड अधिकारी नीता वसीटा और डिप्टी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में हुई युद्ध की स्थिति को देखते हुए मॉकड्रिल की योजना बनाई गई प्रशासन ने मॉकड्रिल और ब्लैकआउट के बारे में जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का निर्णय लिया और आमजन से सुझाव मांगे इस दौरान रामगंजमंडी के पुलिस अधिकारी मोडक चेचट सुकेत थाना अधिकारी धर्मगुरु सामाजिक संगठन व्यापारी संगठन सीएलजी और शांति समिति के सदस्य मिलकर काम करेंगे मॉकड्रिल के दौरान मंदिर, मस्जिद और सार्वजनिक स्थानों पर सायरन बजाने की व्यवस्था की जाएगी प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहने और विकट परिस्थितियों में भयमुक्त रहने की अपील की बैठक में रामगंजमंडी सीआई मनोज सिंह सिकरवार मोडक थानाधिकारी उत्तम सिंह सुकेत थाना अधिकारी छोटूलाल नगरपालिका ईओ तरुण लहरी उपप्रधान सुनील गौतम बद्री सिंह सिसोदिया ओम मीणा महेंद्र बना अनिल भील ज्ञान जी खोला महेंद्र सामारिया सरफराज मुकेश गौड़ समेत विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे साथ ही इसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे