preloader-logo
Close
June 20, 2025
Uncategorized

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र मीणा ने उपजिला चिकित्सालय रामगंजमंडी का निरीक्षण किया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र मीणा द्वारा उपजिला चिकित्सालय रामगंजमंडी का निरीक्षण किया गया उनके द्वारा लेबर रूम पुरुष व महिला वार्ड लैब हीटवेव वार्ड एव सम्पूर्ण चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था देखी और पायी गयी कमियों को दुरुस्त करने हेतु वार्ड प्रभारी व नर्सिंग इंचार्ज को पाबंद किया उन्होंने पीने के पानी के मटके व उसके साथ ओ.आर.एस का घोल रखने तथा कूलरों में पानी की नियमित व्यवस्था रखवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके द्वारा 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया इसके बाद डॉ मीणा ने चिकित्सालय के चिकित्सकों सहित नर्सिंगकर्मियों  लैबकर्मियों सफाईकर्मियों व अन्य स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट का प्रशिक्षण दिया जिसमें कलर कोडिंग के अनुसार पॉलीबैग में ही कचरा निस्तारण करने मरकरी स्पीलेज को निस्तारित करने तथा CTF को बायोमेडिकल वेस्ट देते समय वजन कर रजिस्टर का नियमित संधारण करने के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा साथ में लू-तापघात से बचाव के समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय तनाव को देखते हुए होने वाली मॉकड्रिल व ब्लैकआउट के बारे में जानकारी दी और उसके पालन करने के निर्देश दिये प्रशिक्षण में डॉ प्रमोद स्नेही, डॉ हेमराज मीणा डॉ राजमोहन मीणा नर्सिंग इंचार्ज कमलेश अजमेरा लेबर रूम इंचार्ज कल्पना पांचाल नीरज मीणा सचिन कुट्टन लेब इंचार्ज सविता मीणा तथा बीपीएम आरती शर्मा उपस्थित रहें


Share