preloader-logo
Close
July 8, 2025
दैनिक समाचार

नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा ने अहमदाबाद हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा — नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा ने हाल ही में अहमदाबाद में घटित दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस मौके पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

यह श्रद्धांजलि सभा नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सेन एवं विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं और हमें एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कांग्रेसजन हमेशा जनहित और मानवता के पक्ष में कार्य करते रहेंगे।

सभा में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, सुनील मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर सोलंकी, पार्षद डॉ. इशाक खां, ओम सिंधी, मंडल अध्यक्ष हनुमान वैष्णव, इक़बाल खान कायमखानी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, यूथ कांग्रेस से दीपेंद्र सिंह, मानक घुसर, इक़बाल नीलगर, बाबू सिलावट, राम सिंह मीणा, सरपंच भगवत सिंह राणावत, रामप्रसाद धाकड़, अजय मेहता, धनराज जीनगर, आनंद तिवाड़ी,यूथ कांग्रेस अतुल त्रिपाठी, गोल्डी पाराशर, मदन सर्वा, विमल सेन, पहलवान मंसूरी, नाथुलाल कोली, भीम वैष्णव, प्रेम कहार, रामप्रताप कहार, राकेश यादव, हेमराज कुम्हार (जीएसएस अध्यक्ष) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह छाजेड़ के आकस्मिक निधन पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर अध्यक्ष रमेश सेन ने कहा कि स्वर्गीय छाजेड़ का देहांत कांग्रेस परिवार के लिए अत्यंत दुखद है और उनकी सेवाओं को हमेशा स्मरण किया जाएगा।


Share