मॉडल स्कूल में शुरू हुआ ग्रीष्मकालीन वॉलीबाल शिविर
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा- स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में ग्रीष्मकालीन वॉलीबाल छात्र . छात्रा 15 दिवसीय शिविर उद्घाटन के पश्चात प्रारंभ हुआ ।विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा ने बताया कि 15 दिवस का ये वॉलीबाल छात्र छात्रा का आवासीय शिविर 13 जून से 28 जून तक चलेगा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार एक दिन पूर्व प्रशिक्षको द्वारा ट्रायल के द्वारा चुने हुवे छात्र और छात्रा। के 12 -12 खिलाड़ी इस प्रशिक्षण में खेल के साथ- साथ खेल की बारीकियां भी जानेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगाए गए प्रशिक्षक मूलचंद खटीक , शंकर लाल रैदास ,इस्लाम कायमखानी ,एवं छात्रा सह प्रशिक्षक माया कोली एवं कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सूरज बंजारा , यंग स्पोर्ट्स क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई , अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार और विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।