ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
राजस्थान धड़कन न्यूज़ प्रकाश वैष्णव भीलवाड़ा ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई युवक का शव रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी मामला रायला थाना क्षेत्र का है यहां रेलवे ओवर ब्रिज के निकट ट्रेन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई ट्रैक के नीचे शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है तलाशी में मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है जिसके आधार पर उसकी पहचान राकेश (27) पिता शोभाराम निवासी बारा हाल रायला मॉडर्न मिल क्वार्टर के रूप में की गई पुलिस ने बताया है कि युवक रात को शराब पीकर नशे में रेलवे पटरी के पास आया था और इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई रायला पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की