दैनिक समाचार
श्री गातोड जी बावजी मंदिर में दो चांदी के दरवाजे भक्त द्वारा किए भेंट
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश शर्मा जयसमंद सलूंबर सराडा उपखंड के जयसमंद के समीप वीरपुरा ग्राम पंचायत के श्री 1008श्री गातोड़ जी बावजी के मंदिर में मेवल क्षेत्र से किसी भक्त ने दो दरवाजे चांदी से बने भेट किए। जिसकी अनुमानित लागत छःलाख बताई जा रही है दोनों दरवाजों को मुख्य दरवाजा पर लगा दिया गया है इस दौरान ग्रामवासी नवयुवक मंडल वीरपुरा गातोड जी प्रबंध कमेटी ने भक्त द्वारा भेट के लिए आभार व्यक्त किया