preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

रघुनाथ जी के मंदिर पर होगा 98 वाँ कन्यादान कार्यक्रम आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश फुलवारी ब्यावर श्रीमद् भागवत प्रभात फेरी परिवार द्वारा पिछले 16वर्षों से जारी कन्यादान कार्यक्रम के तहत12अप्रैल 2024 को प्रातः7.15पर स्थानीय रघुनाथ जी के मंदिर पर 98वाँ कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत 122-123वीं कन्या का कन्यादान किया जाएगा इस कार्यक्रम में दो सगी बहनों का मायरा भरा जाएगा जानकारी देते हुए प्रभात फेरी संयोजक संजय घीया ने बताया बताया कि प्रभात फेरी परिवार द्वारा चयनित परिवार की विवाह योग्य कन्या का कन्यादान बड़े ही धूमधाम से किया जाता है परिवार द्वारा कन्या को सोने चांदी के आभूषण पलंग गद्दे तकिए स्टील की अलमारी व अन्य घरेलू तथा जरूरतमंद सामान उपहार स्वरूप दिया जाता है परिवार ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को इस पुनीत कार्य मैं पधारने का अनुरोध किया है


Share