गो भक्तों ने घायल गाय के बछड़े का करवाया ईलाज मालिक का पता लगाकर किया सुपुर्द
राजस्थान धड़कन न्यूज सलूंबर सराडा बस स्टैंड पर गो रक्षा हिंदू दल सराडा तहसील प्रभारी नितेश पटेल को एक गाय का बछडा बुरी तरह से घायल अवस्था मे दिखा जिस तरह से बछडा बुरी तरह घायल हुआ था उस हिसाब से अज्ञात चार पहिया वाहन ने बछड़े को टक्कर दी उसके बाद घसीटा था जिस पर तुरन्त ही पटेल ने पशुपालन विभाग सराडा नोडल अधिकारी डॉ.राजेन्द्र डोरवाल को फोन से अवगत कराया जिस पर तुरंत मौके पहुँचे और पटेल ने गाँव के कुछ युवाओं को फोन कर अवगत करवाने पर युवा मौके पर पहुंचे और बछड़े को गो रक्षा हिंदू दल टीम व ग्रामवासियो के सहयोग से सड़क से एक साइड कर के बछड़े का इलाज करवाया जहां पर पशुपालन विभाग के कालुलाल पटेल को बछड़े का टैग नंबर भेजा जिस उन्होंने पशुपालक का नाम व नंबर की जानकारी दी गो भक्तो ने पशुपालक के पाल सराडा के होने के कारण वहां के स्थानीय पशुपालन विभाग में कार्यरत नाथूलाल से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पशुपालक होने की जानकारी दी जिस पर वह पशुपालक को लेकर मौके पर पहुंचे गो भक्तो,ग्रामीणों व टीम ने बछड़े के मालिक को सुपुर्द कर दिया