preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

गो भक्तों ने घायल गाय के बछड़े का करवाया ईलाज मालिक का पता लगाकर किया सुपुर्द                  

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज  सलूंबर सराडा बस स्टैंड पर गो रक्षा हिंदू दल सराडा तहसील प्रभारी नितेश पटेल को एक गाय का बछडा बुरी तरह से घायल अवस्था मे दिखा जिस तरह से बछडा बुरी तरह घायल हुआ था उस हिसाब से अज्ञात चार पहिया वाहन ने बछड़े को टक्कर दी उसके बाद घसीटा था जिस पर तुरन्त ही पटेल ने पशुपालन विभाग सराडा नोडल अधिकारी डॉ.राजेन्द्र डोरवाल को फोन से अवगत कराया जिस पर तुरंत मौके पहुँचे और पटेल ने गाँव के कुछ युवाओं को फोन कर अवगत करवाने पर युवा मौके पर पहुंचे और बछड़े को गो रक्षा हिंदू दल टीम व ग्रामवासियो के सहयोग से सड़क से एक साइड कर के बछड़े का इलाज करवाया जहां पर पशुपालन विभाग के कालुलाल पटेल को बछड़े का टैग नंबर भेजा जिस उन्होंने पशुपालक का नाम व नंबर की जानकारी दी गो भक्तो ने पशुपालक के पाल सराडा के होने के कारण वहां के स्थानीय पशुपालन विभाग में कार्यरत नाथूलाल से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पशुपालक होने की जानकारी दी जिस पर वह पशुपालक को लेकर मौके पर पहुंचे गो भक्तो,ग्रामीणों व टीम ने बछड़े के मालिक को सुपुर्द कर दिया


Share