preloader-logo
Close
September 16, 2025
Uncategorized

महिलाओं ने गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ प्रकाश खारोल भीलवाड़ा शाहपुरा व फुलिया कलां समेत सभी गांवों में गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया दोपहर को श्रेष्ठ मुहूर्त में सुहागिन महिलाओं और बालिकाओं ने ईसर और गणगौर की प्रतिमाओं का गोर गोर गोमती ईशर पूजे पार्वती गाकर पूजन किया महिलाओं ने श्रृंगार करके हाथों में मेहंदी लगाकर घर में उगे हुए धान के जवारे की पूजा की वही गेहूं के आटे से बने हुए फल एवं जेवर द्वारा माता पार्वती का श्रृंगार भी किया जहां विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र तथा सुख समृद्धि की कामना से पूजन एवं व्रत किया वहीं कुंवारी बालिकाओं ने अच्छे वर की प्राप्ति की प्रार्थना को लेकर पूजन एवं व्रत किया शाम को शाही लवाजमे के साथ निकलेगी गणगौर की सवारी शाहपुरा नगर के ऐतिहासिक महलों के चौक से शाम को गणगौर की शाही लवाजमें के साथ सवारी में विभिन्न प्रकार की झांकियां ऊंट घोड़े के साथ ही शाहपुरा के पूर्व राज परिवार के सदस्य शामिल होंगे शाहपुरा मे रियासत काल से ही मात्र गणगौर की ही शाही सवारी निकाली जाती है सवारी नरसिंह द्वारा कुंड पर पहुंचेगी जहां गणगौर का पूजन होगा


Share