preloader-logo
Close
December 4, 2024
दैनिक समाचार

शांतिलाल सालवी बने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय संस्कृत के संभाग प्रभारी

Share

  1. राजस्थान धड़कन न्यूज उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड के नयागांव पंचायत समिति के ग्राम खराड़ीवाडा (आडीवली) के निवासी प्रोफेसर डॉ, शांतिलाल सालवी संस्कृत संभाग एम एम वी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी को प्रभारी नियुक्त किया गया, विश्वविद्यालय के नियमानुसार सालवी का कार्यकाल तीन वर्ष तक का रहेगा, डॉक्टर सालवी की शिक्षा दीक्षा मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय उदयपुर से हुई थी, शांतिलाल सालवी नई बताया की मेरे कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चूके हैं

Share