बाल बाल बचे युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश तेली की पूछी कुशलक्षेम
राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) भीलवाड़ा अखिल भारतीय तेली महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष अपने परिजन संग भीलवाड़ा से वृंदावन के लिए रवाना हुए जयपुर के निकट उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनके सत्कर्म एवं ईश्वर की कृपा रही कि परिजन सभी बाल-बाल बचे व सकुशल अपने घर लोटे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लादू लाल तेली ने बताया कि खबर सुनते ही अखिल भारतीय तेली महासभा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं तेली समाज युवा फाऊंडेशन के कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे दुपट्टा पहना कर उनका व पुत्र रौनक का स्वागत किया संकट की घड़ी में प्रभु बांकेबिहारी राधारानी की कृपा से ओमप्रकाश तेली एवं परिजनो को सुरक्षित बचाने एवं सकुशल घर लौटने पर हाथ जोड़कर ईश्वर को याद किया धन्यवाद किया जीवन में सदा सत्कर्म करते हुए फूलों की तरह मुस्कुराते रहने की बात करते हुए एडवोकेट ओमप्रकाश तेली को फूलों का गुलदस्ता भेट किया इस मौके पर राम लक्ष्मण तेली रामलाल तेली शंकर लाल तेली गोपाल लाल तेली नंदकिशोर तेली, ज्ञान मल तेली कालू लाल तेली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे