गणगौर की शाही सवारी हर्षोल्लास से निकाली
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेंद्र लखारा सलूम्बर शहर में गणगौर महोत्सव को लेकर गुरुवार को गणगौर की गुरुवार दोपहर 2 बजे रावली पोल से धार्मिक रीतिरिवाज परंपरा के अनुसार सभी समाज की महिलाओं ने गणगौर की सवारी निकाली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गणगौर घाट पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची जहां महिलाओं द्वारा गणगौर की पूजा-अर्चना की गई और अंत में सरोवर आरती की गई सलूंबर नगर में गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी पूरे ठाट-बाट और लवाजमे के दोपहर 2 बजे के बीच शाही सवारी रावली पोल से शुरू हुई और पैलेस रोड आजाद मोहल्ला होली चौक सराफा बाजार गांधी चौक से होते हुए गणगौर घाट पहुंची गणगौर की रावली पोल से पुरोहित आमेटा समाज माहेश्वरी समाज की गणगौर सवारी निकली जो गांधी चौक गणपति मंदिर सिवा पुबिया समाज गणगौर मंडल खटीक समाज की गणगौर शामिल हुई गणगौर की पूजा अर्चना के बाद गणगौर घाट पर तहसीलदार मयूर शर्मा नगर परिषद के सभापति प्रधुम्न कोडिया नगर परिषद पार्षद राम भोरेसे की मौजूदगी में सरोवर आरती उतारी गई जिसमें पार्षद दिलीप खटीक किशन सिंह चूंडावत देवीलाल सालवी कन्हैया लाल मीणा नगर अध्यक्ष सुनील सेवक पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत रोहित भट्ट व पहलाद पटेल राजेंद्र बाहेती, जयरथ सिंह, पंकज भट्ट आदि उपस्थित रहे