आदिवासी समाज शुरू से ही सनातन धर्म को मानने वाला हिंदू है : खराड़ी
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मन्नालाल रावत के जनसपंर्क अभियान के तहत शुक्रवार को आसपुर विधानसभा क्षेत्र में बैठकें हुई राजस्थान सरकार के जनजाति विकास विभाग के मंत्री माननीय बाबूलाल खराड़ी ने क्षेत्र में हाल ही पनपी भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं पर तीखे प्रहार किए उन्होंने कहा कि बाप पार्टी के नेता कहते हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है जबकि, आदिवासी समाज शुरू से ही सनातन धर्म को मानने वाला हिन्दू है यदि आदिवासी हिंदू नहीं हैं तो बांसवाड़ा सीट से बाप पार्टी के प्रत्याशी व चौरासी के विधायक राजकुमार रोत के पिता का नाम शंकर व माता का नाम पार्वती कैसे है मंत्री खराड़ी ने कहा कि केवल अपने राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए बाप पार्टी के नेता बेबुनियाद बातें कर रहे हैं अपने ही पूर्वजों व आदिवासी संस्कृति पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने अपने संबोधन में इस क्षेत्र के विकास तथा स्थानीय आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने में भाजपा सरकारों के अमूल्य योगदान के बारे में बताया उहोंने कहा आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने जनजाति विकास मंत्रालय का गठन किया प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत वाली भाजपा सरकार ने आदिवासी लोगों को कुर्सी पर बैठने का अधिकार दिया उन्हीं की बदौलत आज इस जनजाति बाहुल्य टीएसपी क्षेत्र में सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक व सांसद की कुर्सी पर यहां का आदिवासी बैठा है पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि हिंदू गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है केंद्र की मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारे मिल कर इस जनजाति क्षेत्र में द्रुत गति से विकास करेंगी शुक्रवार को आसपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ मन्नालाल रावत के समर्थन में 25 सभाएं आयोजित हुई जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, आसपुर विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक संजय टेलर सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व आमजन उपस्थित रहे