preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

प्रतापगढ़ रियासत के महारावत स्वर्गीय राम सिंह कि 117 वी जन्म जयंती धूमधाम से मनाई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी प्रतापगढ़ धरोहर बचाओ संघर्ष समिति प्रतापगढ़ ने प्रतापगढ़ रियासत के महारावत स्वर्गीय रामसिंह की 117 वी जन्म जयंती प्रवीणसिंह चुंडावत जोधपुर के मुख्य आतिथ्य डीडी सिंह राणावत की अध्यक्षता सुरेंद्र बोरदीया गजेंद्र चंडालिया मदनसिंह कंथार प्रदीप बोरडिया के विशिष्ट आतिथ्य में नगर परिषद प्रांगण में मनाई सभी अतिथियों ने महारावत स्वर्गीय रामसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र बोरडिया ने प्रतापगढ़ जिले में रियासत काल की जो धरोहर है उसको सरक्षित करने का आह्वान करते हुए कहा की कुछ लोग अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से उन संपत्तियों को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं उसे हमें नाकाम करना है ऐसी ताकतों से संघर्ष कर जो धरोहर है उसे हमें बचानी है गजेंद्र चंडालिया ने कहा प्रतापगढ़ रियासत काल से ही प्रतापगढ़ सुंदर बसा हुआ है इसकी सुंदरता भव्यता को खत्म करने के लिए कुछ भूमाफिया जुटे हुए हैं ऐसे भूमाफियाओं से लगातार धरोहर बचाओ संघर्ष समिति संघर्ष कर रही है हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जो धरोहर छोड़ी है उसका संरक्षण प्रतापगढ़ क्षेत्र के निवासियों को करना है महारावत रामसिंह रघुनाथ सिंह ने प्रतापगढ़ की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास आजादी से पहले ही प्रतापगढ़ में कराया डी डी सिंह राणावत ने प्रतापगढ़ तालाब के आसपास की छत्रियों देवगढ़ की छत्रियों देवगढ़ किले में माताजी के मंदिर में माता जी की मूर्ति स्थापना महारावत रामसिंह की प्रतिमा की स्थापना की योजना से अवगत कराया एवं सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की राणावत ने कहा की नगर परिषद पार्क की भूमि का पंजीयन कराया है वह अवैधानिक है जिस जमीन के बदले पार्क की जमीन का पंजीयन कराया है वह जमीन भी महारावत राम सिंह ने लीज पर दी थी और लीज पर दी हुई जमीन कोई बीच नहीं सकता अपने नाम जो नामांतरण खुलवाया है वह भी मिली भगत से खुलवाया है कोर्ट ने भी उस कार्रवाई पर रोक लगा रखी है मुख्य अतिथि प्रवीणसिंह राणावत ने प्रतापगढ़ धरोहर बचाओ संघर्ष समिति की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ता इस समिति से जुड़े हुए हैं मैं भी तन मन धन से सहयोग कर प्रतापगढ़ की धरोहर को बचाने में पूर्ण सहयोग करूंगा ऐसे कामों में संघर्ष जरुर करना पड़ता है परंतु जीत सदैव सत्य की होती है कार्यक्रम में दिलीप तिवारी, राजेश सालवी, संजय गुर्जर, सुनील शर्मा शिवलाल साहू, मनोहर बोराणा भगवानसिंह, कृष्णपाल सिंह, खुमानसिंह दुर्गासिंह, दशरथसिंह चुंडावत समुद्रसिंह, दिलखुश पाटीदार ,भारतसिंह, जितेंद्रसिंह नारायणसिंह, राजेश जैन, नाहर सिंह भगवानसिंह नाथूसिंह बलवंतसिंह रघुनाथसिंह भोम सिंह ने भी महा रावत राम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन नाहरसिह सिसोदिया ने किया आभार बाबूलाल गायरी ने व्यक्त किया


Share