preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के शैक्षणिक एवं भौतिक उन्नयन को लेकर बैठक हुई संपन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश वैष्णव केकड़ी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि विद्यालय के शैक्षणिक एवं भौतिक उन्नयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्यालय विकास से संबंधित प्रस्ताव लिए गए और सत्र भर हुई खर्चो का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि संतोष राठी ने उपरी मंजिल में पेयजल व्यवस्था के लिए₹21000 दिए एवं वरिष्ठ अध्यापक सुमित्रा पारीक ने विद्यालय प्रांगण में टीन शेड का डॉम बनाने की घोषणा की। विद्यालय के खिलाड़ियों को प्रातः कालीन और शाय कालीन सत्र में खिलाने की व्यवस्थाओं को लेकर प्रस्ताव लिया गया। विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन को लेकर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य सहित समिति के सदस्य द्वारा संतोष राठी के प्रथम बार विद्यालय में आगमन पर अपर्णा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सचिव का चार्ज विद्यालय के प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ को दिया गया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद मनोज कुमावत, संतोष राठी, वंदना टांक, शिक्षाविद भंवर लाल चौहान, प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ, सुमित्रा पारीक, गजेंद्र सिंह, सत्यनारायण सोनी, ललिता नामा, कमलेश कुमार बसेर, हेमंत कीर,चंद्रप्रभा जैन, ऋचा जैन, धनवंती खटवा,रवि कुमार बोयत उपस्थित रहे।


Share