दैनिक समाचार
लोकसभा प्रवासी राजाराम गुर्जर का सुल्तानपुर में सामाजिक प्रवास रहा
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी सुल्तानपुर लोकसभा प्रवासी राजाराम गुर्जर का सुल्तानपुर में सामाजिक प्रवास रहा आज लोकसभा कोटा बूंदी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आयोजित जनसभा हुई जिसको किरोड़ी लाल मीना और हीरालाल नागर कैबिनेट मंत्री इटावा सुल्तानपुर आगमन के क्रम में जनसंपर्क एव सामाजिक प्रवास कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस दौरान इटावा सुल्तानपुर बंबोरी कोटा गढ़ेपान आदि स्थानों पर मीना समाज गुर्जर समाज एवं धाकड़ समाज के प्रतिनिधि लोगों से व्यक्तिगत जनसंपर्क किया एवं बिरला के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने हेतू मतदाताओं से अपील की गई