preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

स्वीप गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मयूर शर्मा एवं स्वीप प्रभारी दिनेश पाटीदार के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र सलूंबर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में नागरिकों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें आज टोडा गातोड इंटाली खेड़ा गिंगला कांट पलोदडा रठौडा वगरुवा करावली सीपूर सीपुर ढाणी मल्लाडा समोड़ा कांट मैथुडी महादेव खेड़ा मोतीमगरी नोली वीरपुरा थडा महादेव खेड़ा हीकावाड़ा महादेव खेड़ा बस्सी सामचोत इत्यादि स्थानों पर स्वीप टीम द्वारा उपस्थित अधिकारियों कार्मिकों एवं आमजन को वोटर हेल्पलाइन एप सक्षम एप सी-विजिल एप आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई


Share