preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

लायंस क्लब केकड़ी के राकेश जैन अध्यक्ष,निरंजन चौधरी सचिव व भागचंद मूंदड़ा बने कोषाध्यक्ष

Share

  1. राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश वैष्णव केकडी लायंस क्लब केकडी की साधारण सभा की बैठक लायंस भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड अध्यक्ष लायन अरविंद नाहटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन लायन एस एन न्याती द्वारा किया गया । गत बैठक की कार्यवाही का वाचन कर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुस्टी की गयी । बैठक में 28 अप्रैल 2024 रविवार को होने वाले विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता ने नए सत्र 2024 – 25 के अध्यक्ष पद हेतु लायन राकेश जैन, सचिव पद हेतु लायन निरंजन चौधरी , कोषाध्यक्ष पद हेतु लायन भाग चंद मूंदड़ा, प्रथम उपाध्यक्ष लायन चंद्र प्रकाश दुबे की घोषणा की गई । उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुई नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई प्रदान की । नॉमिनेशन कमेटी के सदस्य लायन एस एन न्याति, लायन दिनेश गर्ग,लायन मुरारी गर्ग एवं लायन विनय कटारिया ने बधाई देते हुए कहा कि नए सत्र में सेवा कार्यों पर लायंस क्लब अग्रणी रहेगा । क्लब सचिव लायन अनिल बंसल ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में पदम राटा, पुरुषोंतम गर्ग , विनय पांडया, जगदीश फतेहपुरिया ,शैलेंद्र वाधवानी अनिल दत्त शर्मा, चेतन भक्तानी , राजेंद्र कुमार सोनी, आसाराम जांगिड़, कोषाध्यक्ष भरत महेश्वरी, संजय जैन, कमल भगतानी सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।

Share