preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

नरेश मीणा रामगंजमंडी के दौरे पर रहे प्रहलाद गुंजल के समर्थन में कर रहे जनसंपर्मक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी प्रहलाद गुंजल के पक्ष में तुफानी दौरे पर रहे नरेश मीणा रामगंजमंडी प्रधान कार्यालय पर नरेश मीणा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया नरेश मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब किसान की आवाज उठाने वाले हैं हम सब मिलकर कांग्रेस को विजय बनाने का काम करें प्रहलाद गुंजल गरीब मजदूर और किसान भाइयों की आवाज को बुलंद तरीके से उठाने वाले हैं इसी के साथ आज कई गांवों में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क पर रहे हैं युवा नेता नरेश मीणा


Share