दैनिक समाचार
जावर माता जी को चढाया छप्पन भोग किया विशेष श्रृंगार
राजस्थान धड़कन न्यूज उदयपुर दिनैश औदिच्य उदयपुर के अरावली पहाड़ियों के बिच बिराजित माता जावर को छप्पन भोग ओर विशेष श्रृंगार किया गया जावर माता मन्दिर कि आयोजन कमेटि ओर मन्दिर के पुजारीयो द्वारा किया गया इसके साथ हि सुबह भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमे उदयपुर से शुरवीर सिंह कोटड़ा कैलाश डांगी अनन्त लोहार ओर देव विजयनगर ने अपनी प्रस्तुति दी माता जी के भजनों के साथ सभी भक्तों ने आनन्द लिया और मन्दिर को फुल माला से सजाया गया ओर माता जी को विशेष श्रृंगार किया गया