शहर में धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठनों ने अंबेडकर सर्किल पर पहुंचे जहां सभी लोग एकत्रित हुए और सब ने जय भीम नारे लगाए और बाबा साहब के संविधान के बारे में बताया और महिलाएं नाचती झूमती गाती नजर आई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती की अवसर पर आज बड़ा ही शुभ दिन है यह सबके लिए की जिसने देश का संविधान बनाया उनका जन्मदिन है जिसको हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया और भारी मात्रा में अंबेडकर चौराहे पर लोग पहुंचे और माल्यार्पण किया रामगंजमंडी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई शहर के अंबेडकर स्मारक पर सुबह से ही बाबा साहब का जन्म दिन मनाया गया इस दौरान युवाओं से बाबा साहिब के आदर्शों को अपना कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान भी किया अंबेडकर चौराहे से अखिल राजस्थान एसटी एससी ओबीसी कर्मचारी अधिकारी संघ द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें जय भीम के पोस्टर और नीले पट्टे पहनकर समरसता का सन्देश दिया गया शहर में भीम राव अम्बेडकर चौराहे पर अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ बाबा साहब की मूर्ति को रथ में बैठाकर शहर का भ्रमण कराया गया शोभा यात्रा में बैंड बाजों की धुन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया शोभायात्रा अम्बेडकर चौराहे से होते हुए स्टेशन चौराहा माल गौदाम चौराहा बाजार नंबर 4 से पन्नालाल चौराहा होती हुई अम्बेडकर चौराहा पहुंची इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई शोभा यात्रा जिस रास्ते से निकल रही है उसका रूट डायवर्ट किया गया शहर में बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति का चौराहा है। जिसे अम्बेडकर चौराहा कहा जाता है ऐसे मे सुबह से ही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया जा रहा है संघ की ओर से उन्होंने कहा कि बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता शोभा यात्रा में शामिल दलित समाज के लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा में हिस्सा लिया इस दौरान ये लोग बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते चले शोभायात्रा मे लोगो ने नीला रंग का दुप्पटा ओर हाथों मे जय भीम का झंडा लेकर चले। जिन्होंने बाबा साहेब के सिद्धांतों को तख्तीयों पर लिख कर सभी को सन्देश भी दिया।