preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

बैसाखी पर्व पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नारायण सेन उदयपुर पंजाबी समाज समिति के द्वारा बैसाखी के उपलक्ष्य में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन गुरुनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 हिरण मंगरी मे संपन्न हुआ पंजाबी समाज समिति के सचिव डॉ जितेंद्र बहल ने बतया निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 440 व्यक्तियों का पंजीकरण कर ब्लडग्रुप बीपी एवं शुगर बच्चों के स्वास्थ्य दांतो की जांच की गई फिजियोथैरेपी एवं होम्योपैथी परामर्श दिया गया एवं आवश्यक दवाएं निशुल्क वितरीत की गई हैं पंजाबी समाज समिति के संरक्षक जगदीशअरोड़ा ने कहा कि चिकित्सा शिविर में पंजाबी समाज के बालरोग विशेषज्ञ डॉ देवेंद्रशरीन जनरलफिजिशियन डॉ गगनदीपगंभीर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ राहुल खन्ना दंतरोग विशेषज्ञ डॉ सुनील मंडोवरा फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर रैनातलवार एवं होम्योपैथीक विशेषज्ञ डॉ पावेल भारद्वाज एवं समाजजनों ने अपनी सेवाएं दी शिविर में क्षैत्रीय पंजाबी सभा के राष्ट्रीय समन्वयक सुरेशअरोड़ा मधुशरीन मनीषाशारदा संजीवतलवार अभीतलवार धर्मेंद्रपालशारदा डॉ सुषमाअरोड़ा गुरू नानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विभा व्यास एवं समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे


Share