preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

कोर्ट से ससुराल में रहने का आदेश लेकर पहुँची विवाहिता अब सखी सेंटर में रहने को मजबूर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विवाहिता रश्मि पत्नी राकेश पालीवाल, निवासी-खमनोर हाल मुकाम मकान नंबर-1350,हिरण मगरी सेक्टर-4,मनवाखेड़ा, उदयपुर
ने हिरणमगरी थाने में परिवाद दर्ज़ कराते हुए बताया कि वह आज जब लक्ष्मीकांत वैष्णव(अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा,जिला-राजसमंद) की कोर्ट से आदेश प्राप्त कर अपने ससुराल में रहने पहुंची तो ससुराल पक्ष ने उसका हमेशा की तरह विरोध करते हुए उससे हाथापाई करनी चाही तब प्रार्थीया ने एक कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर अपने आप को सुरक्षित कर लिया पुलिस के पहुंचने पर उसे खिड़की तोड़कर हिरणमगरी थाने ले जाया गया जबकि वह तो कोर्ट के आदेश पर रहने आयी थी पीड़िता ने अपने अधिकारों के हो रहे हनन के बारे में बताते हुए कहा कि उसका पति पिछले 11 महिनों से न्यायालय के आदेश के बावजूद उसे भरण-पोषण राशि नहीं दे रहा है, जिसके लिये भी विवाहिता ने न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है इस बीच रश्मि को परिस्थितियों के मद्देनज़र एनजीओ द्वारा संचालित सखी सेंटर,चित्रकूट नगर,उदयपुर में रहने के लिये भेज दिया गया है ,
वहीं थाने से बताया गया है कि विवाहिता के अकेले में कुछ अनहोनी कर लेने के अंदेशे के चलते उसे थाने लाया गया था


Share