preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

खंडेलवाल समाज द्वारा अयोध्या धाम यात्रा संपन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर खंडेलवाल समाज द्वारा उदयपुर से अयोध्या यात्रा दिनांक 6 अप्रैल को रवाना हुई थी जो रविवार 14 अप्रैल को प्रभु श्री राम के दर्शन कर पुनः उदयपुर पहुंची खंडेलवाल समाज से सुप्रिया खंडेलवाल ने बताया की 6 अप्रैल को उदयपुर से सांय 4 बजे प्रस्थान पर मथुरा के लिए रवाना हुईं जहा गोकुल दर्शन व वृंदावन में श्री कृष्ण जी के दर्शन किए यात्रा के तीसरे दिन नेमीशारण से अयोध्या के लिए प्रस्थान व राम लला के दर्शन किए तथा रात्रि वीश्राम अयोध्या धाम में किया ओर काशी के लिए प्रस्थान व दर्शन एवम चित्रकूट के लिए प्रस्थान व दर्शन के बाद बागेश्वर धाम दर्शन , ओंकारेश्वर के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन का लाभ लिया समाज के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता राजकुमार गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए और नई पीढ़ी को भी यात्रा पर ले जाने का कार्यक्रम बनाया है


Share