preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

शेल्टर होम के बालको ने बनाई बाबा साहेब की जयंती पर पेंटिंग

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम ओंगना में निवासरत बालको द्वारा सविंधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अपनी भावनाओं के अनुरूप चित्र बनाकर पेंटिंग उकेरी गई स्टाफ मिठूलाल के अनुसार पेंटिंग बनाने में दिनेश प्रथम,नरेश दिव्तीय व रूपलाल तृतीय स्थान पर रहे संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया के अनुसार कुल सोलह बालको द्वारा पेंटिंग बनाई गई भारती मैडम द्वारा विजेता बालको को पुरस्कृत किया गया


Share