बाबा साहब डॉ अंबेडकर की जयंती पर जिला कलेक्टर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) ब्यावर 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के रूप में मनाया जाता है रविवार को ब्यावर शहर के चांग गेट स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जिला कलेक्टर ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के पिछड़े वर्गों दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया वह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री कानूनविद और राजनेता थे उन्होंने सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ने के साथ ही महिला सशक्तिकरण पीआर जोर दिया अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वह आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्त्रोत हैं माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात स्वीप टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए दुर्बल नहीं सबल है हम मेरे मतदान में है दम बैनर का विमोचन कर मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिया माल्यार्पण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया जिला परिषद एसीईओ गोपाल मीणा जिला रसद अधिकारी हरिप्रसाद बलाई जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी विशाल सोलंकी स्वीप टीम के प्रतिनिधि सुनिल व्यास (प्राचार्य) सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नगर परिषद व अन्य कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित रहें