preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

जो बूथ नहीं जा सकते, उन तक पहुंची मतदान टीमें गांव-ढाणी और दुर्गम स्थलों पर पहुंच कराया मतदान वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों की होम वोटिंग शुरू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर लोकसभा आम चुनाव- 2024 में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कृतसंकल्पित है 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया नवाचार कई चेहरों पर मुस्कान के साथ ही देश के लिए मतदान कर पाने का संतोष उभारने में सफल हो रहा है जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग टीमें रविवार से संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव-फलों में पहुंची तथा जो बूथ नहीं जा सकते, ऐसे चिन्हित लोगों के घर जाकर उसने मतदान कराया होम वोटिंग का प्रथम चरण 21 अप्रैल तक चलेगा उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 3152 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है इनसे मतदान कराने के लिए 70 टीमों का गठन किया गया है शनिवार को इन टीमों को अंतिम प्रशिक्षण देकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया था होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि मतदान दलों ने रविवार को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में होम वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ की टीमों ने पहले पहले दिन लक्षित मतदाताओं को दूरभाष से सूचना दी, ताकि टीम के पहुंचने पर मतदाता घर पर मौजूद मिले निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजनैतिक दलों को भी रूट चार्ट उपलब्ध कराया, ताकि प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि भी मतदान के दौरान उपस्थित रह सकें टीमों ने चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंच कर चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप मत की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए मतदान कराया आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई कई स्थानों पर प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे

सुराणा ने बताया कि होम वोटिंग का पहला चरण 14 से 21 अप्रैल तक चलेगा पहली विजिट में अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रैल में मतदान कराया जाएगा दोनों ही बार अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे
आयोग और प्रशासन का जताया आभार
वृद्धावस्था अथवा शारीरिक अक्षमता के कारण बूथ तक जाने में असमर्थ मतदाताओं को जब घर बैठे मतदान का अवसर मिला तो उनके चेहरे पर खुशी और लोकतंत्र में सहभागिता का संतोष देखने मिला। मतदाताओं ने इस सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया


Share