बूथों पर पहुंचे मतदाता, जानी चुनाव से जुड़ी जानकारियां बीएलओ ने वितरित की मतदाता पर्ची व मार्गदर्शिका
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनावों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से रविवार को आओ बूथ चलें अभियान चलाया गया इसके तहत सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहे तथा मतदाताओं को निर्वाचन से जुड़ी जानकारी देते हुए मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण किया उदयपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ व स्वीप प्रभारी जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ के मार्गदर्शन में आओ बूथ चलें अभियान का आगाज हुआ शहर सहित जिले भर के मतदान बूथों पर रविवार को बीएलओ उपस्थित रहे इससे पूर्व बीएलओ ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को अभियान के बारे में बताते हुए बूथ पर आने का न्यौता दिया दिनभर मतदाताओं के बूथ पर आने का क्रम जारी रहा बीएलओ ने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी दी साथ ही वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने, सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने, नो यॉर कंडिडेट एप के जरिए अपने उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बारे में समझाया मतदान दिवस पर बूथ की छाया, पानी, बैठक व्यवस्था को लेकर चर्चा की वोटर हेल्प डेस्क गठन, विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर उपलब्ध रहने,, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा आदि के बारे में भी बताया मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की साईट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट एवं बेस्ट सेल्फी को सम्मानित करने की जानकारी की मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस 26 अप्रैल और समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक की सूचना अंकित पोस्टर आदि भी लगाए गए