preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने मनाई भीमराव अंबेडकर जयंती

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सांगानेर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में संगोष्ठी की उसके बाद दुग्ध अभिषेक कर माल्या अर्पण किया गया नगर सह मंत्री चिरायु सैनी ने बताया की बाबा साहब ने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए अहम भूमिका निभाई उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा डॉ० आंबेडकर पूरी दुनिया में अपने त्याग समर्पण मानवतावादी दृष्टिकोण शोषितों के मसीहा शिक्षा संगठन और संघर्ष की बदौलत जाने जाते हैं देश के गरीब, शोषित वंचित तथा उपेक्षित समाज के प्रति उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस दौरान जिला संगठन मंत्री पवन गुर्जर, उमा सैनी मोनिका जांगिड प्रियंका इंदिरा रवि शर्मा सोमेंद्र सैनी प्रकाश अवाना आदि उपस्थित रहे


Share