preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

महावीर प्रिमियर लीग टर्फ टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू ब्यावर)जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर जीतो यूथ ब्यावर द्वारा सकल जैन समाज के लिए महावीर प्रीमियर लीग टर्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुरुष सीनियर-पुरुष जूनियर वर्ग में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया चेयरमैन पीयूष रांका ने बताया कि रविवार शाम हुए अंतिम मुकाबलों में पुरुष जूनियर वर्ग में कप्तान समकित मकाणा की टीम रॉयल चैलेंजर्स ब्यावर को हराकर जैनम साँखला की टीम पावर हिटर्स ने खिताब अपने नाम किया पुरुष सीनियर वर्ग में अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में वैभव लोढ़ा की टीम नवकार स्ट्राइकर्स को हराते हुए सनी मूनोत की टीम जैन टाइगर्स विजयी रही कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु मनीष मेहता जिनेंद्र श्रीश्रीमाल लविश लोढ़ा को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया प्रवीण मकाणा ने बताया कि इस अवसर पर सकल जैन समाज के प्रबुद्ध नागरिकों जैसे की जीतो ब्यावर चैप्टर चेयरमैन यशवंत रांका वाईस चेयरमैन रतनप्रकाश कोठारी मुख्य सचिव राजेंद्र ओसतवाल प्रवीण मुथा धर्मेंद्र मेहता जवरीलाल शिशोदिया महेंद्र साँखला प्रकाश चंद मेहता वीना नाहर कमलेश बँट संतोष रांका मधु मकाणा रेखा मोदी अपूर्वा रांका रक्षा श्रीश्रीमाल रेखा मकाणा आदि की उपस्थिति में जैन प्रतीक चिन्ह के प्लास्टिक स्टीकर का विमोचन किया गया यह स्टीकर महावीर जन्मकल्याणक पर जीतो यूथ द्वारा निःशुल्क वितरित किए जाएँगे कार्यक्रम में गौरव ओसतवाल विशाल कांकरिया अंकित कोठारी विपुल भंडारी विभोर रांका ऋषभ मोदी मोहित जैन विक्रम सांखला मोना सुराणा दिवेश जैन अंजलि बाबेल राजीव रांका राहुल ओसतवाल आदि उपस्थित रहे अंत में सचिव सिद्धार्थ श्री श्रीमाल ने सभी का आभार प्रकट किया


Share