preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी के द्वारा श्री क्षत्रिय फूल मालियान संस्था भवन,केकड़ी में श्री क्षत्रिय फूल मालियान संस्थान केकड़ी एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में चर्म रोग , जोड़ों के रोग ,सांस संबंधित रोग, पेट के रोग, स्त्रियों व बच्चों के विभिन्न रोग एवं मौसमी रोगों के उपचार हेतु नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में शामिल चिकित्सकों की टीम में शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर, विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग डॉ. नीता शर्मा, विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य पैथोलॉजी विभाग डॉ. भारत शर्मा, सहायक आचार्य रिपर्टरी विभाग डॉ. सीमा गुप्ता, कम्पाउण्डर विशन गुर्जर एवं अमित मीणा शामिल थे।
इस शिविर में कुल 94 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निःशुल्क दवा वितरण की ।इसके अलावा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों की टीम ने हेल्थ टिप्स एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों से बचने के उपायों के बारे में भी अवगत कराया।
इस शिविर में माली समाज के युवा साथियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ । शिविर समापन के पश्चात श्री क्षत्रिय फूल मालियान संस्थान,केकड़ी के अध्यक्ष हेमराज सैनी, समाजसेवी रामगोपाल करोड़ीवाल ,रतनलाल अरेडिया,जय सैनी,दीपक कुमार सैनी ने सभी चिकित्सकों को उनके समर्पण एवं सेवा भाव के लिए धन्यवाद दिया । महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ राजेश मीणा ने सभी चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया ।


Share