preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पषुपालन विभाग उदयपुर द्वारा आयड़ स्थित सनबीम विद्यालय में रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया पशुपालन विभाग उदयपुर के संयुक्त निदेषक डॉ. षरद अरोड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आमजन को लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाने के लिए जागरूक किया इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेषक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. सुरेश जैन, डॉ.ईशानी राय, डॉ. पी. मनोगना, श्रीमती नगीना षर्मा, स्वीप प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह, बीएलओ आदि उपस्थित रहे


Share