संसार रूपी समुद्र से देव शास्त्र गुरुओं एवम धर्म के अवलंबन से पार होते है
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा बांसवाड़ा घाटोल शास्त्रों में संसार को समुद्र सागर की उपमा दी है जिस प्रकार समुद्र बहुत गहरा होता है उसका कोई किनारा पास नहीं होता एक बार समुद्र में डूबने पर व्यक्ति का निकलना मुश्किल होता है उसी प्रकार इस संसार से गृहस्थ का निकलना अत्यंत कठिन है क्योंकि संसारी प्राणी को इसमें सुख नजर आता है इसलिए आप राग मोह के कारण संसार को छोड़ना नहीं चाहते हैं संसार में रहते हुए अनंत काल में अनेक पर्याय बदल ली यह देशना पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने घाटोल की धर्म सभा में प्रगट की नगर के मूल नायक श्री वासु पूज्य भगवान 12वें तीर्थंकर है और 24 तीर्थंकरों में वह प्रथम बाल ब्रह्मचारी तीर्थंकर हैं तीर्थंकरों के पास भी धन वैभव लक्ष्मी की कमी नहीं थी उन्होंने अपने राज पाट महल परिवार से राग मोह को छोड़ा और जगत के कल्याण की भावना लेकर धर्म कार्य करते हुए तीर्थंकर बने हैं भगवान समता रूपी धन रखते हैं तीर्थंकर देवों द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलकर ही संसार समुद्र से पार उतरा जाता है इसलिए तीर्थंकर वाणी धर्म देशना का आश्रय लेकर संसार के समुद्र से पार उतरा जा सकता है जैन धर्म अहिंसा प्रधान धर्म है आपके द्वारा प्रतिदिन जो भी क्रिया की जाती है वह विवेक के साथ करना चाहिए क्योंकि श्रावक को श्रद्धावान विवेकवान और क्रियावान होना चाहिए जिनालय में प्रवेश के समय विवेक पूर्वक कार्य करना चाहिए श्रद्धा विवेक के साथ की जाने वाली क्रिया से मोक्ष मार्ग प्रशस्त होता है आचार्य श्री के प्रवचन के पूर्व आर्यिका श्री महायश मति माताजी ने उपदेश में बताया कि
संसार में गुरु का उपदेश और वचन ग्रहण करने योग्य हैं क्योंकि गुरु के वचन हितकारी होते हैं उपकारी होते हैं कल्याणकारी होते हैं गुरु के वचन सामान्य वचन नहीं होते इसलिए गुरु के वचनों को सुनकर ग्रहण करें उन्हें समझ कर चिंतन करें और जीवन में उतारने का प्रयास करें माताजी ने एक ग्वाले और मुनिराज के कथानक के माध्यम से बताया कि एक ग्वाले ने मुनिराज की जंगल में रात्रि भर सुरक्षा की सेवा की प्रातः मुनि राज ने नमो अरिहंतानम का एक छोटा मंत्र जाप करने को दिया वह ग्वाल दिनभर मंत्र का जाप करता था एक बार ग्वाले की गाय नदी में चली गई उन्हें बचाने में वह डूब गया किंतु डूबते हुए भी उसने नमोकर मंत्र का जाप नहीं छोड़ा उसे मंत्र के जाप से उसकी गति सुधर गई और वह आगामी जीवन में सेठ सुदर्शन बना सेठ सुदर्शन ने भी जीवन में धर्म कर बाद में वह भी मोक्ष गामी हो गए। इसलिए गुरु के वचनों का बहुत प्रभाव होता है गुरु के वचनों से जीवन में आमूलचूल परिवर्तन होता है इसलिए गुरु के वचनों को जीवन में चरितार्थ कर धारण करना चाहिए माता जी ने तीन प्रकार के व्यक्तियों की विवेचना कर बताया कि कोई मनुष्य परोपकारी होते हैं कोई स्वउपकारी होते हैं और तीसरे प्रकार के मनुष्य स्व पर उपकारी होते हैं परोपकारी मनुष्य नदी के पुल के समान होते हैं जिस पर चलकर व्यक्ति पुल पर से पार हो जाता है किंतु पुल वहीं का वहीं रहता है दूसरे प्रकार के स्वपरोपकारी होते हैं जो मुक्त केवली होते हैं या नदी में तैरने वाला तैराक जो स्वयं पार हो जाते हैं तीसरे प्रकार के स्व पर उपकारी अरिहंत भगवान तीर्थंकर आचार्य साधु परमेष्ठी होते हैं यह नाव के समान होते हैं जिस पर जो बैठता है वह भी नदी से पार होता है और नाव भी नदी से पार हो जाती है इसी कारण गुरु को तरण तारण कहा गया है जो संसार समुद्र से खुद भी तैरते हैं और दूसरों को भी तिराते हैं गुरु के सानिध्य में व्रत ग्रहण करना चाहिए नियमों के प्रति आस्था विश्वास श्रद्धा होना चाहिए इसी प्रकार हमारे को श्रद्धा भक्ति आस्था विश्वास जिनेंद्र भगवान के प्रति होना चाहिए श्रावको को जीवन में आगे बढ़ने के लिए 12 प्रकार के व्रत का पालन करना चाहिए तभी आपका जीवन सार्थक होगा आर्यिका माताजी ने आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज का गुणानुवाद कर बताया कि वह अपने व्रत नियम के प्रति सजग रहे उन्होंने मुनियों का मार्ग दिखलाया जिनवाणी और जिनालयों का संरक्षण किया आज आचार्य शांति सागर जी के संदेश को घर-घर पहुंचना समाज का कर्तव्य है माताजी ने आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज का गुणानुवाद में बताया कि आचार्य श्री में चुंबक जैसे गुण है जिस प्रकार चुंबक ठोस होता है वैसे ही आचार्य ज्ञान में ठोस है चुंबक से किरणें निकलती है उसी प्रकार आचार्य श्री के वचनों देशना से ज्ञान की किरणें निकलती है चुंबक से रोग का उपचार थेरेपी की जाती है उसी प्रकार आचार्य श्री भव संसार से पार उतरने का मार्ग दिखलाते हैं जिस प्रकार चुंबक लोहे को आकर्षित करता है वैसे ही आचार्य श्री अपने वात्सल्य से सबको मुग्ध कर देते हैं माताजी ने बताया कि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी का जीवन दीर्घकालीन दीक्षित होकर वर्तमान में श्रेष्ठ आचार्य हैं आपमें पूर्वाचार्यों के सभी गुण विद्यमान है आचार्य शांति सागर जी जैसी निर्भयता श्री वीर सागर जी जैसी निर्मलता श्री शिव सागर जी जैसा अनुशासन और धर्म सागर जी जैसे निस्पृहता और अजीत सागर जी जैसी चिंतन शक्ति ज्ञान विद्यमान है। आचार्य श्री संघ का 15 अप्रैल को विहार होकर आहार चर्या देवदा में हुई आपका विहार बांसवाड़ा की ओर चल रहा है