preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक मजिस्ट्रेट का स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर जिला न्यायालय परिसर में नवीन पद स्थापित न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद पंवार का स्वागत समारोह बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश प्रजापत के नेतृत्व में रखा गया इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किरण कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए न्यायिक मजिस्ट्रेट पंवार  ने कहा कि प्रथम पदस्थापन सलुम्बर में हुआ है बहुत ही गौरव का विषय है निश्चित रूप से बार एवं बैंच में सामंजस्य स्थापित करेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता कमल बाहेती, गेबी लाल दमावत, सोहन लाल चौधरी, अब्दुल रउफ ने भी विचार व्यक्त किए इस दोरान बार उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी, सचिव ललित चौधरी, कोषाध्यक्ष वालु राम पटेल सहित पूर्व बार अध्यक्ष राकेश पुर्बिया, राजकुमार जैन,गणेश मेहता, सी पी मेहता , रणजीतपुर्बिया,विजेश भलवाडा, भगवतीलाल सुथार , ग्रिजेश ताजावत,भगवती मीणा, डूँगरलाल मीणा, निलेश जैन , गौतम मीणा, सुरेश पूरी , ललित जोशी , माजिद बेग , हितेश पंचाल , प्रकाश चौबीसा , राहुल आगाल अधिवक्तागण उपस्थित रहें


Share