दैनिक समाचार
बलात्कार के आरोपी को 24 घंटो में किया गिरफ्तार
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक जिला केकड़ी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एव गंभीर अपराधो के धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी हर्षित शर्मा वृताधिकारी व्रत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार से सम्बंधित अपराधों में सत्यवान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड़ जिला केकड़ी की गठित टीम के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए बलात्कार के आरोप सांवरलाल योगी को 24 घंटो के भीतर किया गिरफ्तार 14 अप्रैल को पुलिस थाना सरवाड की महिला द्वारा उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की सांवरलाल योगी पुत्र कालू नाथ जाति योगी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बिडला थाना सरवाड़ जिला केकड़ी द्वारा मेरे घर में घुसकर पीछे से मेरा मुंह बंद कर फर्स पटक कर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया तथा मेरे चिल्लाने पर मेरा जेठ का बेटा आया और सांवरलाल से छुड़ाया इत्यादि पर प्रकरण संख्या 124/2024 धारा 376, 457 भा. द. स. मैं दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया दोराने अनुसंधान प्रकरण महिला अत्याचार से संबंधित होने के कारण गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एव लगन से आसूचना एकत्रित कर आरोपी की तलाश कर आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटो के अंदर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर केंद्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल करवाया गया कार्यवाही टीम सत्यवान सिंह उ.नि. थानाधिकारी कल्याण सिंह कानि. गणेश कानि. बाबुदान कानि. पुलिस थाना सरवाड़ जिला केकड़ी का सहयोग रहा